जशपुर
Bribery: वाह रे रिश्वतखोर, ACB ने रिश्वत लेते तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा, जानें पूरा मामला
जशपुर। जिले में तहसीलदार को रिश्वत(Bribery) लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी तहसीलदार पर कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक आवेदक ने जशपुर में 10 डिसमील भूमि खरीदा था। जिसका पंजीयन हो चुका था। लेकिन नामांतरण और ऋण पुस्तिका के एवज में तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी आवेदक द्वारा 4 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
Dhamtari: डीजे साउंड एवं लाइट यूनियन को मिली राहत, कलेक्टर ने दिया आदेश, मगर रखना होगा ये ध्यान
बातचीत के बाद किस्तो में 3 लाख रुपए देने में दोनो सहमत हुए। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा एसीबी, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा में किया था। आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद आगे की कार्यवाही जारी है।