Crime: तीसरी पत्नी बनी काल, सिर पर पत्थर पटक कर की हत्या, दूसरी महिलाओं से बात करना बना कारण

रायपुर। एक पत्नी ने सोते वक़्त पति के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि पति अक्सर मोबाइल पर दूसरी महिला से बात करता था. जिसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. पति के नहीं मानने पर महिला ने ये कदम उठाया.
जानकारी के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र में उमेश धुर्वे अपनी पत्नी इंगेश्वरी धुर्वे के साथ रहता था. दोनों पति-पत्नी बेस्ट प्राइस में काम करते थे.तभी सोमवार किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ.विवाद को मकान मालिक और पड़ोसियों ने शांत कराया. लेकिन जब रात में पति सो रहा था. तो उसकी पत्नी ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया.
पति अक्सर दूसरी महिलाओं से करता था बात
महिला ने पुलिस को बताया कि उमेश की यह तीसरी शादी थी. दो पत्नियों की मौत हो चुकी है. जबकि आरोपी पत्नी इंगेश्वरी पहले से शादीशुदा है. मृतक के साथ उसकी दूसरी शादी हुई है. इंगेश्वरी के मुताबिक पति अक्सर दूसरी महिलाओं से बात करता था. जिसको लेकर के आए दिन विवाद होता था. घटना के दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ और उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी.