
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। राखड़ से भरी हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि हाइवा के पहिए के नीचे आया बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया, और युवक वाहन के बीच से निकल गया। घटना के दौरान राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सड़क के दोनों तरफ 3 किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार लग गई। और लोग परेशान हो गए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार मुख्य मार्ग की घटना हैं। बाइक सवार वेद प्रकाश सोनी सेंदरीपाली नावाडीह करतला थाना निवासी मिनी कॉलेज में प्रोफसर है।
मौके पर पुलिस बल और तहसीलदार पहुचे चक्का जाम समाप्त करने प्रयास किया जा रहा है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि राखड़ युक्त भारी वाहनो के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं और जान जा चुकी है, हर बार एक्सीडेंट होता है सड़क जाम होता है और आश्वासन के बाद समाप्त हो जाता है इस बार जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा