धमतरी
Dhamtari: चोरों से हारे …अब इनाम के सहारे ..धमतरी पुलिस?

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) एसपी ने मोबाइल चोरी के मामले में अब एक अलग से टीम गठित की है। साथ ही सुराग देने वाले को 10 हज़ार नकद इनाम देने की भी घोषणा की है। 2 दिन पहले ही 6 चोरों ने एनएच पर स्थित एक दुकान पर धावा बोला। सड़क पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां घूमती रही और इन सब के बीच चोरों ने शटर तोड़ा। (Dhamtari)दुकान के अंदर से 19 लाख के 124 नग मोबाइल 4 बड़े बैग में भर कर आराम से निकल गए।
(Dhamtari)जाते-जाते चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया। इतना ही नहीं दुकान में चोर अपना ताला लगा कर चले गए और शहर की पहरेदारी कर रही पुलिस को भनक तक नही लगी। शहर के बीचों-बीच ये बड़ी चोरी पुलिस के मुंह पर तमाचा जैसा रहा। अब पुलिस इनाम के सहारे चोरों को पकड़ने की जुगत लगा रही है। देखना होगा कि इस इनाम से पुलिस को कितनी मदद मिलती है।