गरियाबंद
		
	
	
Gariyaband: शहर के करीब पहुंचा 21 हाथियों का दल, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी
 
						गरियाबंद। (Gariyaband) जिले में 21 हाथियों का दल विचरण करते हुए शहर के करीब पहुंच चुका है. अभी हाथियों का दल शहर से 12 किलोमीटर दूर चिंगरापगार पर मौजूद है।
(Gariyaband) तीन माह में तीसरी बार हाथियों का दल बारुका पहुंचा है। हाथियों ने दो किसानों की लॉरी और 6 खेत को नुकसान पहुंचाया है।
Teacher Day Special: होलीक्रास की छात्राओं ने शिक्षकों को ऐसे दिया सम्मान, देखिए वीडियो
(Gariyaband) वन विभाग की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रहा है। सैटेलाइट से भी अब हाथियों पर निगरानी की जा रही है।
 
				




