ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोंडागांव में 1 थप्पड़ के बदले कुल्हाड़ी से हत्या, कटे सिर को गड्ढे में दफनाया

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आपसी विवाद ने एक युवक की जान ले ली। 5 दिसंबर को विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में आरोपी श्यामलाल नेताम (26) ने लछीन्दर पांडे (24) को जंगल की ओर ले जाकर कुल्हाड़ी से लगातार 17 बार वार किया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। कटे हुए सिर को थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढे में दफनाया गया।

पुलिस को मामले का खुलासा आरोपी के मोबाइल से हत्या का वीडियो मिलने पर हुआ। वीडियो में वारदात की पूरी साजिश और क्रूरता दिख रही थी। पुलिस ने आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी रामू नेताम अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले विश्रामपुरी जंगल में अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिला। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई। शव की पहचान कपड़ों के आधार पर बाड़ागांव निवासी लछीन्दर पांडे के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि विवाद साप्ताहिक बाजार में हुआ था, जब लछीन्दर ने श्यामलाल को थप्पड़ मारा था। आरोपी गुस्से में था और उसने पहले से योजना बनाकर बदला लेने का फैसला किया। सख्त पूछताछ में श्यामलाल ने कबूल किया कि वह लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और कुल्हाड़ी और टंगिए से वार कर हत्या की।

इस क्रूर वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस अब फरार आरोपी रामू की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस घटना ने छोटे विवादों के चलते हिंसा और सुनियोजित हत्या की गंभीरता को उजागर किया है।

Related Articles

Back to top button