Chhattisgarh

सिरफिरे ने राहगीरों के उपर की पत्थरबाजी; पुलिस ने पकड़ा तो हाइटेंशन लाइन में कूदा, गंभीर

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में मंगलवार को एक युवक ने पुलिस को नाक में दम कर दिया। युवक ने चार मंजिला मकान की छत से राहगीरों और गाड़ियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान उसने कई कारों और गाड़ियों के कांच भी तोड़ दिए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। फिर थाना प्रभारी खुद मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए, लेकिन युवक उनकी पकड़ से बचते हुए छत से कूद गया। युवक जहां से कूदा, वहां से नीचे हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। युवक सीधे हाईटेंशन लाइन में गिर गया और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। बाद में वह सड़क पर गिर गया। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां उसका इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button