जिस पति के सहारे मां-बाप ने बेटी को किया विदा….वो बना उसका कातिल…पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मुंगेली। जिस पति के सहारे मां-बाप ने अपने जिगर के टुकड़े को विदा किया था…वहीं उसका कातिल बन गया..22 अगस्त को थाने पहुंचकर पिता ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की…और रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त पुलिस को बताया कि… सामाजिक रीति-रिवाज से अपनी बेटी की शादी ब्रम्हा साहू निवासी तिलक से करवाया था…शादी को महज 3 महीने ही हुए थे…बेटी ने बताया कि दामाद शराब पीकर उसे मारता है…ये हर रोज का हो चुका था…20 अगस्त की रात मनीषा ने मायके फोन कर बताया कि तिलक उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर रहा…ये सुनते ही पिता दौड़े-दौड़े बेटी के घर पहुंचा..पर वहां उसे कोई नहीं दिखा…आसपास के लोगों से जब उसने घर में किसी के न होने की बात पूछी..तो लोगों ने बताया कि तिलक मनीषा को लेकर जिला अस्पताल गया हुआ..ये सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे…जहां उसकी खराब स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया…
शकुन्तला की रिपोर्ट धारा 296, 351 (2), 115 (2) वीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मनीषा साहू पति ब्रम्हा साहू (19 वर्ष) की इलाज के दौरान सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मौत हो गई. इधर एसएसपी गिरिजा शंकर जायसवाल, एएसपी पंकज पटेल व एसडीओपी एसआर घृतलहरे के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया.पूछताछ में आरोपी ने मृतिका का गला घोटना बताया…वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है.