Uncategorized

Gujrat एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 24 सालों से था फरार, दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद झारखंड से गिरफ्तार

अहमदाबाद। (Gujrat) गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल माजिद को झारखंड से गिरफ्तार (Arrest) किया गया. वह  24 साल से फरार चल रहा था.

(Gujrat)एटीएस अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स की गेदरिंग के मामले में वांछित था. (Gujrat)अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Jagdalpur: ग्रामीणों ने व्यवसाय के लिए दिया था जमीन, मगर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया शुरू, गुस्साएं ग्रामीणों ने अब उठाया ये कदम

अब्दुल माजिद तभी से फरार चल रहा था. दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी गुजरात एटीएस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

एटीएस अधिकारियों ने कहा है कि साल 1996 से ही माजिद की तलाश थी. वह केरल का निवासी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button