क्राईम

Murder: दिलदहला देने वाली घटना..बहू मछली नहीं बनाई पाई, तो ससुराल वालों ने की हत्या, फिर बोरे में भरकर नहर के किनारे फेंका, ऐसा खुला पोल

सुपौल। (Murder) बिहार के सुपौल में ससुराल वालों ने बहू की महज इसलिए हत्या कर दी कि क्यों कि वह मछली नहीं बना पाई. हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर नहर के पास फेंक दिया.

मायके वालों को जब महिला की कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने लोगों की सूचना पर महिला की लाश को बरामद कर लिया. (Murder) महिला की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

(Murder) जानकारी के मुताबिक मामला रतनपुरा थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध ढांढा गांव का है। कोसी नदी से दो दिन पूर्व बोरे में बंद महिला का शव मिला था. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. और उसकी शिनाख्त में जुट गई. जिसके बाद महिला की शिनाख्त हुई, फिर महिला की हत्या की गुत्थी भी सुलझ गई.

Chhath Pooja 2020: नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरूआत, जानिए महत्व और इससे जुड़ी कथाएं

महिला की शिनाख्त मटियारी निवासी सुनीला देवी पासवान के रूप में हुई है. महिला के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व ही उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. महिला के शव को देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Gariyaband: 8 नग सागौन का चिरान जब्त, रात्रि गस्त के दौरान तस्कर सागौन का चिरान छोड़कर हुआ फरार, वन परिक्षेत्र की कार्रवाई

वहीं सुनीला देवी के पिता विशुनदेव पासवान ने पुलिस को बताया कि मार्च 2020 में बेटी की शादी सातनपट्टी पंचायत के ढांढा गांव निवासी अमलेश पासवान के पुत्र शेवेश पासवान के साथ की थी.

महिला की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बीती रात आरोपी पति शिवेश कुमार और ससुर अमरेश पासवान को छापेमार कार्रवाई कर रतनपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button