देश - विदेश

Corona: राज्यपाल कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

तिरुवनंतपुरम। (Corona) देश की राजधानी दिल्ली और केरल में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. अब खबर आ रही है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Dhamtari: स्कूल पहुंचकर पालकों का जमकर हंगामा, अब कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, पढ़िए पूरी खबर

(Corona)राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना (Corona)रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि मैं उन लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने पिछले हफ्ते मुझसे दिल्ली में मुलाकात की थी या फिर वो खुद को निगरानी में रखें.

Janjgir Champa: पटवारी की मनमानी, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान संग बैठे विधायक, जब पहुंचे एसडीएम….फिर..पढ़िए  

भारत में 50,356 और लोग संक्रमित

भारत में कोविड-19 के 50,356 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,62,080 हो गए हैं. इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 577 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button