क्राईम
Raipur: शराब भट्टी में लूट के 3 आरोपी पकड़ाए, 9 लाख लूटकर हुए थे फरार, आज शाम पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

रायपुर। (Raipur) राजधानी से सटे आरंग के गुल्लू शराबभट्टी में हुई लूट में पुलिस ने फरार 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी एक आरोपी फरार है। जबकि एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि 5 आरोपियों ने मिलकर गुल्लू शराबभट्टी में 9 लाख रुपए की लूटकर फरार हुये थे।
Corona: पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक नए केस, 703 मरीजों ने तोड़ा दम
(Raipur) लूट की सारी साजिश गैंग के सरगना मनहरे ने बनाई थी। पकड़े गए आरोपियों में विजय मनहरे, विनोद डहरिया, देवभूषण पारधी गिरफ्तार हो चुके हैं।(Raipur) जबकि राजेश कुमार जांगडे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं अग्रभूषण डहरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस आज देर शाम तक खुलासा कर सकती है।