जांजगीर-चांपा

Navratri: इस जिले के घिवरा गांव मे वर्षों से विराजमान हैं माँ डोकरी दाई, दूर-दराज से दर्शन को पहुंचते है लोग, जानिए इसकी मान्यता

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (Navratri) शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इसे देखते हुए भक्त माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. वही जांजगीर-चाम्पा जिले के घिवरा गाँव मे सनातन धर्म निमित्त आदि जगज्जननी माँ डोकरी दाई नवनिर्माण मंदिर द्वारा सार्वजनिक मनोकामना ज्योति कलश श्रद्धा पूर्वक जलाए जाते हैं।

जिसमे दूरदराज के भी व्यरक्ति आकर अपने मनोकामना और सुख शांति पाने के लिए चैत्र नवरात्रि और क्वार नवरात्रि में अपने दीप प्रज्वलित कलश स्थापन करवाते हैं। और नवरात्रि में हर साल यहाँ चित्रकूट ,आयोध्या, इलाहाबाद से इत्यादि स्थानों से बड़े-बड़े मर्मज्ञ आचार्य ,महाराज आते हैं।

(Navratri) लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मन्दिर में भक्तों के मनोकामना ज्योति कलश नहीं जला पाए हैं। वही जिले के सभी देवी मंदिरों में कोरोना के गाइडलाइंस के तहत पूजा की विधि सम्पन्न करायी जा रही है।

Chhattisgarh: मरवाही क्षेत्र में शाल और साड़ी से भारी गाड़ी पकडाई, पेंड्रा तहसीलदार को मिली थी जानकारी, उपचुनाव में खपाने की जताई जा रही आशंका

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button