जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: आप पार्टी की चेतावनी, नहीं तो 12 अक्टूबर को देंगे……Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के अंतिम छोर पर बसे डभरा ब्लॉक के सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़क गड्‌ढ़े में तब्दील हो चुकी है।

(Janjgir-Champa) डभरा से खरसिया व डभरा से चंद्रपुर रायगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालात को देखकर लोग सड़कों पर चलने से कतरा रहे हैं। राहगीरों की मजबूरी है कि इसी मार्ग से डभरा से खरसिया और डभरा से चंद्रपुर रायगढ़ की ओर जाया जा सकता है।  सड़को की हालात इतनी खराब है कि इन सड़कों पर पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है। मगर सड़क की दुर्दशा से विभागीय अधिकारी बेपरवाह है।

(Janjgir-Champa) जिसको लेकर डभरा के आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डभरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सख्त चेतावनी दी है। जल्द खराब सड़क को सुधारा नही गया तो 12 अक्टूबर को कोविड 19 के गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button