राजनीति

Bihar की 71 विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी, इन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू, जानिए

पटना। (Bihar) ‌बिहार विधानसभा की 243 में से प्रथम चरण में 71 सीट पर 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार की 71 विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।(Bihar)  इसके साथ ही इन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। (Bihar) नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Hathras gangrape case: CM योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा

प्रथम चरण में राज्य के जिन 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ शामिल हैं।

UP: बलरामपुर में हाथरस जैसा केस, युवती से गैंगरेप, पीड़िता ने तोड़ा दम

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवंबर और 07 नवंबर को मतदान कराया जाना है। दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button