Suspended: शिक्षक पर गिरी गाज, कलेक्टर ने की कार्यवाही, ये है कारण

संदेश गुप्ता@ धमतरी। (Suspend) कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने स्थानीय शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के शिक्षक राजेश मनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
दरअसल 1 से 6 सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020 के तहत जेईई (मेन्स) और 13 सितंबर को नीट परीक्षा के लिए धमतरी जिले के विद्यार्थियों को रायपुर एवं भिलाई के परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षित पहुंचाने तथा वापस लाने के नोडल अधिकारी का दायित्व उक्त उच्च श्रेणी शिक्षक को सौंपा गया था।
Chhattisgarh: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पत्रकार वार्ता, मरवाही उपचुनाव पर दी जानकारी, लागू हुआ आदर्श आचार संहिता
(Suspend) मगर उन्होंने निर्देशों की अवहेलना करते हुए 2 सितंबर को उपस्थित हुए। इसके अलावा उनके द्वारा अपने कर्तव्यरत शिक्षकों को कोरोना काल में ड्यूटी नहीं करने संबंधी जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के विषय में प्रतिकूल टिप्पणी की गई। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के कंडिका के प्रतिकूल है। (Suspend) इसके मद्देनजर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की धारा-10 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।