बीजापुर

Bijapur: घायल जवान की हालत गंभीर, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बीजापुर। (‌‌Bijapur) जिले में नक्सलियों के हमले में घायल जवान की हालत काफी गंभीर है। गंभीर हालत को देखते हुए जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने किया चौंकाने वाले खुलासे

(‌‌Bijapur) पुलिस के इस खुलासे के बाद मामले में नया मोड़ा आ गया है। पुलिस ने इस हमले पर संदेह जताया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही खुलासे बात करने की बात पुलिस ने कहीं है।

Bijapur: नक्सलियों का कायराना करतूत, पढ़िए अब क्या किया माओवादियों ने….

धारदार हथियार से जवान पर हमला

गौरतलब है कि तोयनार थानाक्षेत्र के मिडते गांव में नक्सलियों ने जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। (Bijapur)  घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान की पहचान ज़िला मुख्यालय जेल बाड़ा निवासी लच्छू मडावी के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button