जगदलपुर

Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, इस जिले में अब तक 16 की मौत

जगदलपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद बस्तर जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

(Corona)मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार यहां एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों की मदद से बीती रात उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान आज तड़के उसकी मौत हो गयी। मृत्यु उपरांत कोरोना जांच पर मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। बस्तर जिले में अब तक कोरोना से 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Balodabazar: अवैध रेत परिवहन मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक्शन मोड में कलेक्टर, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

(Corona)गौरतलब है कि जिले में बीते शनिवार को 125 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। कुल संक्रमितों की संख्या 1452 है। ठीक होने के बाद 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दिया गया था। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 639 है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 61763 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 27180 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 539 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33246 मरीजों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button