कबीर धाम(कवर्धा)
Corona: जिले में कोरोना विस्फोट, आज मिले इतने नए केस, पढ़िए

संजू गुप्ता@कवर्धा। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच जिले में आज मिले 12 नये कोरोना मरीज,5 कवर्धा शहर से, 1 रामनगर,1 नवीन बाजार,1 दर्रीपारा,2 मेनमार्केट,साथ लोहारा ब्लॉक के ग्राम बासीनझोरी से 5,ग्राम जिंदा से 1,पंडरिया ब्लॉक से 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
Corona: राजधानी में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए इतने मरीज, 24 हजार के पार केस
(Corona) बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ में 24550 कुल संक्रमित पाए गए । (Corona) वहीं 14145 मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 10174 है। अब तक इस खतरनाक वायरस से 231 मरीजों की मौत हो चुकी है।