CoronaVirus news update: देश में पिछले 24 घंटे में 64,531 नए केस, 1092 लोगों की मौत

नई दिल्ली. ( CoronaVirus news update) देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 64,531 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 1092 संक्रमितों मरीजों की मौत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 60,091 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है. जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 20,37,871 हो गई है. हालांकि इस दौरान संक्रमण के 64,531 नए मामले सामने आने से सक्रिय मामले 3,348 बढ़ गए। देश में संक्रमितों की संख्या 27,67,274 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6,76,514 हो गये हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1092 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 52,889 हाे गयी। सक्रिय मामले 24.45 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 73.64 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.91 प्रतिशत है।
( CoronaVirus news update) कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1341 बढ़कर 1,56,920 हो गयी तथा 422 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,687 हो गया। इस दौरान 9356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,870 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
Sushant Case में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब CBI ही करेगी जांच, पटना में दर्ज FIR को सहीं ठहराया
( CoronaVirus news update) आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 353 बढ़ने से सक्रिय मामले 85,130 हो गये। राज्य में अब तक 2820 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9211 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,18,311 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।