बेमेतरा

Bemetara news: छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड, दुकानें खुलने से पहले ही लगी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी नियम दरकिनार

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. जिले के साजा में कोरोना (Bemetara news)  के सबसे भयावह की स्थिति तब आ गई  हैं ।

जब से साजा शहर के अन्दर  कोरोना पॉज़िटिव  मिला हैं।

पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

(Bemetara news)  जिले में मरीजों ने  कोरोना का ग्राफ बढ़ा दिया है।

यही वजह है कि सरकार ने 28 जुलाई के बाद लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

हालांकि की राहत त्यौहार की खरीदी के लिए दी गई है।

Big success: मारे गए नक्सली, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों की साजिश नाकाम

सरकार ने बेमेतरा जिले में 9 अगस्त तक सुबह 7 बजे से 4 बजे तक की छूट दी है।

(Bemetara news)  सुबह छूट मिलते ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

कई स्थानों पर लोग सुबह से लाइन लगाए हैं,।

तो मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त हो चुकी है।

सब्जी बाजार सहित मुख्य बाजारों में भीड़ के चलते कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियम दरकिनार हो गए हैं।

Rahat Indauri dies : नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव, देश में शोक की लहर

लोग मास्क तो लगाए हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो गई है।

दुकानों के बाहर भी जाम लग गया है।किराना दुकानों को छूट मिली है।

सरकार की ओर से बेमेतरा जिले में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक किराना दुकानें खुलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button