छत्तीसगढ़
नक्सलियों की बस्तर डिविजनल प्रभारी सुजाता गिरफ्तार, तेलंगाना के कोत्तागुड़म से पुलिस ने पकड़ा, बस्तर में कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। नक्सलियों की बस्तर डिविजनल प्रभारी सुजाता को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इलाज के दौरान तेलंगाना के कोत्तागुड़म से पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि सुजाता का नाम लाल आतंक के गलियारों में काफ़ी पुराना रहा है। जो कि बस्तर में घटित कई बड़ी घटनाओं की मास्टर माइंड रह चुका है। नक्सली सुजाता पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से मिलाकर लगभग 1 करोड़ से अधिक का इनाम था।
इसे लेकर हैदराबाद पुलिस ब्रिफिंग करेगी। जिसमें कई खुलासे होंगे।