छत्तीसगढ़

धारदार हथियार से वारकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, फिर शव को सड़क पर फेंका, पुलिस जांच में जुटी


बिलासपुर। जिले के सेमरताल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। यहां 60 वर्षीय किसान पर धारदार हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई .ग्रामीणों ने खून से लथपथ हालत में शव को सड़क पर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 4 बजे डाक बंगला मेन रोड पर उनकी खून से सनी लाश को ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े हुए देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक साकेत बिहारी की गर्दन और कंधे के पीछे घाव के गहरे निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से उनपर वार किया गया है. बिलासपुर में बीते 15 दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है.

Related Articles

Back to top button