रायपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया हैं।
पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि मुझे ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व हमारे नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का अथक प्रयास करुंगा.