
रायपुर। छत्तीसगढ़ में BJP सदस्यता अभियान की कमान विजया राहटकर को सौंपी गई है. इन्हे छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है.. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली विजया राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान BJP की सह प्रभारी हैं. बता दें कि देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए 1 सितंबर से भाजपा सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इसे लेकर शनिवार को पार्टी अध्यक्ष
जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में बैठक हुई. बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान की रूपरेखा तय की गई. इस अभियान के लिए पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं.