खेल

शूटऑफ में चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में मिली चौथी पोजीशन

नई दिल्ली: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में आठवें दिन यानी शनिवार को भी भारतीय खिलाड़ी धूम मचाने जा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी आज शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में मेडल से चूक गईं. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

मनु मेडल से चूकीं

मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथी पोजीशन पर रहीं. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. शूटऑफ में हंगरी की शूटर ने 5 में से 3 शॉट सही लगाए. वहीं मनु 5 में से दो शॉट निशाने पर लगा सकीं.

Related Articles

Back to top button