देश - विदेश

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने इजाफा..इतने बढ़े दाम

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए इसे महंगा कर दिया है. दिल्ली में Commercial LPG Cylinder Price में 25.50 रुपये का इजाफा किया गया है.

 यानी 1 मार्च 2024 से सिलेंडर महंगा हो गया है. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंर की कीमतों (Commercial LPG Cylinders Price Hike) में किया है. दिल्ली में ये 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है. आइए जानते हैं नए रेट….  

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है. पिछले महीने बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी 2024 को 14 रुपये का इजाफा करने के बाद अब सिलेंडर के दाम में एक बार 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.  IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो कि 1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हैं.

Related Articles

Back to top button