अगस्त के पहले दिन सोने की कीमतों में बदलाव, जानिए अगस्त के पहले दिन क्या रहा 10 ग्राम का भाव
नई दिल्ली। जुलाई का महीना खत्म हो चुका है और आज से अगस्त की शुरुआत हो गई है. बीता महीना गोल्ड (Gold) खरीदारों के लिए शानदार रहा. दरअसल, 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 के पहले बजट (Union Budget) में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी (Gold-Silver) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया, तो इसके असर से दोनों कीमती धातुओं का भाव भरभराकर टूटा और तब से अब तक सोना काफी सस्ता हो गया है. हालांकि, 1 अगस्त की बात करें, तो Gold Rate में उछाल देखने को मिल रहा है.
1 अगस्त को महंगा हो गया सोना
सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट के बाद अगस्त के शुरुआती दिन इसके भाव रफ्तार पकड़ते हुए नजर आए. गुरुवार को कमोडिटी मार्केट में गोल्ड हरे निशान पर कारोबार करते हुए ओपन हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2024 की समाप्ति के लिए सोना पिछले बंद से उछलक 69,994 प्रति 10 ग्राम पर खुला और कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 70,000 के पार निकल गया. गुरुवार की शाम को 69325 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सोने के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव (Silver Rate) भी बढ़ा है और एमसीएक्स पर ये 445 रुपये की तेजी के साथ 84,041 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.