बिज़नेस (Business)

टैक्स घटते ही 4 हजार रुपए सस्ता हो गया सोना…चांदी का भी घटा दाम

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है…इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को एक
बड़ी सौगात दी है। सोना-चांदी पर सीमा शुल्क घटाने का एलान हुआ। सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा हो चुकी है।

बता दें, बजट से पहले सोना-चांदी में 15 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लग रही थी। लेकिन कल के फैसले के बाद देश में एकाएक सोना 4 हजार रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 4000 रुपये की कमी आई है।

24 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट

24 KT: 69190 रुपये
22 KT: 67530 रुपये
20 KT: 61580 रुपये
18 KT: 56050 रुपये
14 KT: 44630 रुपये

Related Articles

Back to top button