
शिवेंदु@दंतेवाड़ा। सुकमा-बीजापुर के डोडी तुमनार,पीडिया,तामोडी के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ़, सीआरपीएफ़ कोबरा, सीआरपीएफ़ 111 वी वाहिनी, 230 वी वाहिनी, 231 वी वाहिनी,195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिए। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।फ़ायरिंग रुकने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला माओवादी का शव के पास से हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई।
मुठभेड़ के बाद बरामद माओवादी शव की शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है ।वहीं सुरक्षाबल सुरक्षित है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी l