
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के घनी आबादी वाला गाँव ग्राम पंचायत पतगँवा में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलने से ग्रामीणों को लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
हालांकि इसके पहले उप स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन खोलने की स्वास्थ्य विभाग से मांग की गई थी। लेकिन मांग पूरा नहीं होने पर जोगी कांग्रेस के नेता रमेश पाटकर के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन खोलने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठा गया है।गांव के बीच तिराहे के पास अनशन स्थल में जिले के जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी उनके समर्थन में शामिल हुए।
वही ग्राम पंचायत पतगँवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भवन तो बनाए गए हैं पर कर्मचारियों के अभाव में यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र सप्ताह में कुछ ही दिन खुलते हैं प्रतिदिन नहीं खोला जा रहा है, जिससे महिलाओं की डिलीवरी और इमरजेंसी के समय यहां स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी दूसरे जगह मरीज को लेकर जाना पड़ता है,जो बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है। शासन प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी यहां प्रतिदिन स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही है।
अब देखने वाली बात यही होगा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कब तक यहां नियमित रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी और यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा …