छत्तीसगढ़
साधराम हत्याकांड की होगी NIA जांच, सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा

रायपुर। साधराम हत्याकांड को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। हत्याकांड की NIA जाँच होगी। साधराम के परिजनों ने CM साय से मुलाक़ात की।
CM साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने परिजनों से विस्तृत चर्चा की। झीरम के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला जिसकी NIA जाँच करेगी। मुख्यमंत्री ने NIA को जाँच सौपने ऐलान किया। साधराम की हत्या को राजस्थान हत्याकांड की तरह अंजाम दिया गया था।