छत्तीसगढ़

Corona : डराने लगा कोरोना, बच्चे भी संक्रमण की चपेट में, 5 दिनों के भीतर 40 छात्र संक्रमित, स्कूल के संबंध में मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कही ये बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच बच्चे भी इसके चपेट में आ रहे हैं। 5 दिनों के भीतर 40 बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बच्चों के संक्रमित होने की खबर के बाद परिजन भी डरे हुए हैं और उन्हे स्कूल भेजने से डर रहे हैं। इधर सरकार स्कूलों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं की है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम बाहर है। रायपुर लौटने के बाद स्कूलों के संबंध में समीक्षा कर कोई फैसला लेने की बात उन्होंने कही है।

बता दें कि राज्य मंत्रिपरिषद ने 22 नवंबर की बैठक में स्कूलों को पूरी तरह अनलॉक करने का फैसला किया था। यानी कक्षाएं अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित की जा सकती थीं। इसके लिए अभिभावकों की सहमति और कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया था। पिछले वर्ष 2 अगस्त से स्कूल खुले थे, लेकिन 50% क्षमता के साथ ही कक्षाओं का संचालन हो रहा था।

J-K: पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर

स्कूल भेजने से डर रहे परिजन

छात्रों के परिजन भी ऑनलाइन क्लासेस को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। स्कूल भेजने से डर रहे हैं. बता दें कि रायगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय के 35 से अधिक छात्र और स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिले थे। इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया और आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। यह एक ही स्कूल की बात नहीं है छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के स्कूलों से छात्रों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। 5 दिनों के अंदर प्रदेश में 40 से अधिक बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। बच्चों में संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

Chhattisgarh: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील, ट्वीटर पर दी जानकारी

छोटे बच्चे भी हो रहे बीमार

राजधानी में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। 6 से 15 साल के उम्र के 5 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ चुकी है। जिनमें बच्चे भी शामिल है।

आज से शुरू हो रहा टीकाकरण

कोरोना से लड़ने के लिए 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों का आज से टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए 7.40 करोड़ बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। स्कूलों में वैक्सीन सेंटर बने हैं। इसके अलावा भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है। 2007 से पहले जन्मे बच्चें रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगा सकेंगे। इसके लिए स्कूल का आईडी कार्ड और आधार मान्य होगा। कोवैक्सीन की पहली डोज बच्चों को लगाई जाएगी। 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। बच्चों को टीकाकरण के बाद 30 मिनट के आब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

290 केस आए है सामने

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 290 नए मरीजों की पहचान हुई। 90 केस रायपुर में मिले है। वहीं 34 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 08  हजार 756   हो गई है , जिसमें से 1273  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 93  हजार 882  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13601 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button