छत्तीसगढ़गरियाबंद

युवक के गले में धारदार हथियार से  हमला, गंभीर हालत में रायपुर रिफर

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जमाही में एक युवक गंभीर हालत में घायल अवस्था मे मिला है। युवक के गले मे धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे युवक पूरी तरह से लहूलुहान हो चुका है, घायल युवक किरवई का निवासी है। 

आपको बता दें कि दो युवकों ने किरवई निवासी लोकेश गायकवाड़ को अपनी बहन को तीजा लाने के नाम पर व अपनी स्कोर्पियो वाहन को खराब हो जाने का हवाला देकर किराये से लाये। वह जमाही गांव के नहर के पास उसपर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर देते हैं। पीड़ित के द्वारा  चिल्लाने पर उसे छोड़कर भाग गए । फिंगेश्वर थाना पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर घायल को राजिम अस्पताल भेजा है, जहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।

Related Articles

Back to top button