
नितिन@रायगढ़। भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से शहर के सबसे व्यस्त कोतरा रोड बाईपास जिसका बड़ा हिस्सा कोतरा रोड थाना क्षेत्र में आता है,इस सड़क में आए दिन कोई-न-कोई गंभीर हादसा होता है। घटिया निर्माण और वाहनों की वजह से सड़क का हाल सालों से बेहद खराब है। मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी इस सड़क पर किसी भी प्रकार की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। ऊपर से सड़क में उभर आए कई जानलेवा गड्ढों की भराई भी नही कराई गई है। जिसके कारण कोतरा रोड बाईपास में प्रत्येक सप्ताह एक या दो दुखद सड़क हादसा घटित होता है। जिसमे लोगों को जान और माल दोनो से हाथ धोना पड़ता है।
तीन लोगों को ट्रेलर ने लिया चपेट में
इस क्रम में बीते कल की शाम 4 बजे युवराज अपनी धर्म पत्नी एवं पुत्र के साथ जो ग्राम कलमी के रहने वाले है बाइक से घर वापस आ रहे थे इसी दौरान तीनों को एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार युवराज एवं उसकी धर्मपत्नी को अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है दोनों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। वहीं 2 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4:30 बजे चौक में बड़ा चक्का जाम कर दिया। साथ ही घटना स्थल पर sdm रायगढ़ को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का विरोध देखते हुए हुए कोतरा रोड पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। कुछ देर बाद मौके पर तहसीलदार लोमेश मीरी भी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइस देते हुए बताया कि एसडीएम बिलासपुर हाई कोर्ट गए है।
ग्रामीणों की तीन मांगे
1.पहला इस सड़क का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण निर्माण हो उससे पहले सड़क के गड्ढे भरे जाएं।
2. इस मुख्य चौक पर पहले भी सड़क हादसे हुए हैं जिसका मुवावजा अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिला है जो जल्द उन्हें मुआवजा दिया जाए।
3. इस मुख्य चौक पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है जल्द ही पुरी सड़क में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ताकि सड़क हादसा रुक जाए।
सारी बातों को सुनकर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि इस दुर्घटना के पीड़ित परिवार के साथ-साथ अन्य पीड़ितों को भी जल्द से जल्द शासन के द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।
वही कोतरा रोड डीएसपी निकिता तिवारी ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो जायज मांग है उसे सरकार जरूर पूरा करेगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने घंटो से जारी चक्का जाम खोल दिया।