Chhattisgarh: विभागीय परीक्षा के लिए गृह विभाग की ओर से कार्यक्रम जारी, 23 से 28 अगस्त तक दो पालियों में होगी परीक्षा

रायपुर। (Chhattisgarh) गृह विभाग द्वारा उन अधिकारियों के लिए, जिनके लिए विभागों द्वारों विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई है, के लिए आगामी 23 से 28 अगस्त तक दो पालियों में परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। विभागीय परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर (जगदलपुर) तथा सरगुजा (अंबिकापुर) संभाग के आयुक्तों द्वारा नियत किए जाने वाले स्थानों पर प्रथम पाली सबेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। विभागीय परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी संबंधित विभाग, विभागाध्यक्ष एवं कलेक्टर अपने परीक्षा केन्द्र के आयुक्तों को उपलब्ध कराएंगे।
(Chhattisgarh) कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 23 अगस्त को प्रथम पाली में पहला प्रशन पत्र-दाण्डिक विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तकों सहित) भू-अभिलेख एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिये, पंजीयन विधि तथा प्रक्रिया पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए (केवल अधिनियम तथा नियम की पुस्तकों सहित), विधि तथा प्रक्रिया-उत्पादन शुल्क-आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए (पुस्तकों सहित), विधि तथा प्रक्रिया-विक्रय कर विभाग के अधिकारियों के लिए (केवल नियमों की पुस्तकों सहित), पहला प्रश्न पत्र-सहकारिता (बिना पुस्तकों के) सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिए और विद्युत संबंधी विधियां-ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तकों के) होगी।