जिलेकबीर धाम(कवर्धा)
दो सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का धरना प्रदर्शन

संजू गुप्ता@कवर्धा. जिले में आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया। रोजगार कार्यालय घेराव के दौरान कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए घेराबंदी को तोड़ने का भी प्रयास किये।
प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ झूमाझटकी व धक्का मुक्की भी हुआ। प्रदर्शन में पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी व पूर्व विधायक अशोक साहू विशेष रूप से शामिल हुए। युवा मोर्चा का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार का दावा किया जाता है लेकिन आज भी जिला सहित प्रदेश भर में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है, साथ ही बेरोजगारी भत्ता की भी मांग कार्यकर्ताओं ने की। कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किए.