विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू, मानसून सत्र को सुचारू रूप से संचालन पर चर्चा

रायपुर। विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो चुकी हैं। मानसून सत्र को सुचारू रूप से संचालन पर चर्चा हो रही है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, अजय चंद्राकर समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारम्भ
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारम्भ होने जा रहा है. मानसून सत्र में विपक्ष अपने तीखे सवालों से सत्तापक्ष पर प्रहार करने की तैयारी में हैं. वहीं कई मुद्दों पर गहमागहमी के आसार भी हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की गूँज भी सदन में देखने को मिल सकती है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
सुबह 11 बजे से सत्र की शुरुआत
विधानसभा की परंपरा के मुताबिक सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। सबसे पहले बजट सत्र के बाद दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी जानी है। इसमें दिवंगत पूर्व सांसद चक्रधारी सिंह और पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित होगी। उसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा। पहले दिन वन विभाग, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन और खनिज विभाग से सवाल पूछे जाने हैं।