
अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में कंपोस्ट खाद बनाने का आश्वासन देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां गुरुकुल नाम की एक संस्था ने किसानों और स्थानीय महिलाओं को कंपोस्ट खाद बनाने की ट्रेनिंग और बिक्री कर लाखों रुपए कमाने का लालच देकर गरीब किसान और महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर लिया है। जिसके बाद ना तो इन लोगों को रोजगार मिला और न ही इनका पैसा वापस मिला। अब गुरुकुल संस्था का कोई भी व्यक्ति इन लोगों का फोन नहीं उठा रहा है और न ही इन लोगों से संपर्क कर रहा है। जिससे परेशान होकर बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं और किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अपनी समस्या बताएं।
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इन किसान और महिलाओं को यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और उनके पैसे भी वापस कराने का प्रयास किया जाएगा।