रायगढ़

Raigarh: चोरों ने स्कूल में बोला धावा, मध्यान्ह भोजन का समान चुराकर भागे चोर

नितिन@रायगढ़। जिले के थाना चक्रध्रनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े अतरमुड़ा स्थित माझापारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बीती रात चोरों ने धावा बोला है।

स्कूल भवन के स्टोर रूम की लोहे की खिड़की को रॉड की सहायता से तोड़ कर घुसे चोरों ने स्कूल भवन में जमकर उत्पात मचाया,और मध्यान्ह भोजन का समान चुरा ले गए। हालांकि लोहे की खिड़की में लगे फ्रेम की वजह से कोई बड़ा समान चोर चुरा पाने में सफल नहीं हुए।

स्कूल में पदस्थ महिला सफाईकर्मी को सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिली। जब वह साफ-सफाई के लिए स्कूल पहुंची। उसने तुरंत प्रधानाचार्य और गांव के सरपंच हीरा लाल खड़िया को घटना की सूचना दी।

सरपंच के बताए अनुसार स्कूल भवन में बाउंड्री नही होने और क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त न होने के कारण स्कूल के अंदर असमाजिक तत्वों का उत्पात जारी है। सम्भावना है कि चोरी की इस घटना को उनके द्वारा ही अंजाम दिया गया होगा। उनके द्वारा घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई जाएगी। साथ ही प्रयास किया जाएगा कि 180 बच्चों के अध्ययन वाले इस स्कूल भवन के चारों तरफ पक्की ऊंची बाउंड्री वाल बनाई जाएगी। या एक स्थाई चौकीदार की नियुक्ति पर भी पंचायत विचार करेगा।

Related Articles

Back to top button