सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: ग्राम साल्ही में खदान का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने मचाया उत्पात, जनरेटर को फूंका, डिप्टी कलेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद


शिव शंकर साहनी@उदयपुर। परसा कोल खदान के विरोध में ग्रामीणों का विरोध आज खुलकर सामने आया है उग्र भीड़ ने खदान में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराया है । सैकड़ों की संख्या में खदान के विरोध में पहुंचे लोगों ने कार्यस्थल पर लगे जनरेटर को फूंक दिया है तथा वहां बनाये गए अस्थायी पोस्ट को भी आग के हवाले दिया है। आगजनी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। साथ ही समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। मामला तनावपूर्ण होने की वजह से पुलिस बल भी काफी संख्या में मौजूद हैं। घटनास्थल पर थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया, धीरेंद्र नाथ दुबे उदयपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर उपस्थित हैं। इनके अलावा प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू भी उपस्थित हैं।

फतेहपुर हरिहरपुर इत्यादि गांव के ग्रामीण कर रहे विरोध

गौरतलब है कि परसा कोल खदान का विरोध फतेहपुर हरिहरपुर इत्यादि गांव के ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसी तारतम्य में इनके द्वारा 2 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम हरिहरपुर में किया जा रहा है। 15 अप्रैल 2022 को ग्रामीणों की भीड़ ने खदान के कार्यस्थल में लगे कंपनी के जनरेटर व कार्य में लगे मजदूरों के अस्थाई टीन शेड से बने निवास को फूंक दिया है।

फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव से स्वीकृत कोयला खदान के विरोध में प्रशासन को सौंपा था ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव से स्वीकृत कोयला खदान के विरोध में कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया। परन्तु इस पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। आगजनी से कम्पनी को कितने का नुकसान हुआ है यह अभी पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल ग्राम साल्ही में काफी संख्या में पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है।


Related Articles

Back to top button