Bhilai: 500 से ज्यादा परिवारों के मदद के लिए सामने आये कई समाजसेवी, सूर्यानगर बस्ती में भीषण आग की लौ में जली 100 से अधिक झुग्गियां

अनिल गुप्ता@भिलाई। शहर के फलमंडी से सटी बस्ती में लगी भीषण आग की लौ , तो अब बुझ चुकी हैं। लेकिन बस्ती में रहने वाले लगभग 500 से ज्यादा परिवारों को पेट की आग सताने लगी है। जिसके लिए अब कई तरह के समाजसेवियों ने भी अपनी सेवा के माध्यम से बस्तीवासियों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है। भीषण आगजनी में झुग्गियों में रखे लोगों के घरेलू सामान सहित रुपये पैसे भी जलकर खांक हो गये थे। लेकिन दो दिनों बाद बस्ती के लोगो का जीवन फिर से पटरी पर लौटता दिखाई देने लगा है।
भिलाई के इसी सूर्यानगर बस्ती में दो दिन पूर्व ऐसी भीष्ण आग लगी थी। कि देखते ही देखते 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गई थी। लेकिन स्थानीय नगर निगम और जिला प्रशासन की मदद से इस बस्ती का जनजीवन फिर से लौटता दिखाई देने लगा है। प्रशासन के द्वारा बस्ती वासियों को घर बनाने के लिए बांस बल्ली उपलब्ध कराया गया हैं। ताकि तेज धूप से बचने के लिए इन लोगो का छत जल्द तैयार हो जाये। इसके साथ ही इनके भोजन की भी व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। वही समाजसेवी संस्थाए और महाविद्यालयो के छात्र- छात्राओं द्वारा भी बस्तीवालो को सुखा राशन, घरेलू उपयोग की वस्तुयें सहित कपड़े, अनाज, बर्तन, और महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड भी बांटे जा रहे हैं।
इधर इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने भी आज मौका स्थल का निरीक्षण किया। और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें उचित व्यवस्थापन का भरोसा जताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय का कहना है, की राज्य सरकार लोगों को पट्टा बाँट रही हैं। इन्हें भी पट्टा देकर इसी जगह पर व्यवस्थापन करने की व्यवस्था करे। या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आबंटित करने की व्यवस्था करनी चाहिए।