सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: पिछले 2 सालों में 40 से अधिक चोरी, एक खरीददार सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार,कुल गहने और नगद के साथ 30 लाख रुपए की बरामदगी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले की पुलिस को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है..दरसअल अंबिकापुर शहर में हो रही लगातार चोरी से आम जनता सहित पुलिस भी परेशान थी..जिसको देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुका राम कांबले ने विशेष टीम बनाते हुए चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी..जहां चोरो ने पिछले 2 सालों में 40 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था..वही एक खरीददार सहित तीनों आरोपियों को यूपी के प्रतापगढ़ से और मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार किया है..जिनके पास से कुल 458 ग्राम सोना और 2.50 किलो चांदी तथा 4.5 लाख से उपर कैश की रकम बरामद हुई है..वही कुल गहने और नगद के साथ 30 लाख रुपए की बरामदगी की गई है..

बहरहाल सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया है..जहा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button