कबीर धाम(कवर्धा)जिले

CG: 2 हार्डकोर नक्सली दंपति का आत्मसमर्पण, 8 और 5 लाख का था इनाम, कबीरधाम के बोड़ला क्षेत्र में थे सक्रिय, कई नक्सल घटनाओं में रह चुके हैं शामिल

संजू गुप्ता@कबीरधाम। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत कबीरधाम जिले में 2 वर्ष पूर्व तक सक्रिय रहे 8 लाख और 5 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।  बताया जा रहा है कि जिस नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी अंतर्गत बोड़ला एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

CG: मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा, विपक्ष का बहिष्कार, बीजेपी विधायक ने कहा- अपराधियों को कैसे बचाएं और आप लोगो को कैसे फसाएं प्रदेश में यही चल रहा…

एरिया कमेटी कमांडर डीवीसी के करण एवं एरिया कमेटी सदस्य अनीता जो सितंबर 2019 में एरिया कमेटी को छोड़कर अपने गांव काकेकोरम थाना गंगालुर जिला बीजापुर चले गए थे। दोनों शादी कर साथ रहते थे। जिनकी जानकारी मार्च 2020 एवं जून 2021 में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पुलिस के द्वारा इन नक्सलियों से संपर्क स्थापित कर शासन के पुनर्वास नीतियों की जानकारी दी। जिससे दोनों हार्डकोर इनामी नक्सली दंपति के माध्यम से शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Covid vaccination : 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण, बुधवार से 60+ के लिए बूस्टर खुराक

आत्मसमर्पण करने पर दोनों नक्सलियों को दस 10 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि भी त्वरित रूप से दिया गया। नक्सली दंपति के आत्मसमर्पण करने पर दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने एसपी ऑफिस कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button