रायगढ़

NTPC थर्मल पॉवर प्लांट में हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मजदूर की दर्दनाक मौत

रायगढ़। NTPC थर्मल पॉवर प्लांट में हादसा हो गया है। इस हादसे में उड़ीसा के कुर्रापाली निवासी सोमनाथ भोय को कन्वेयर बेल्ट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक चौधरी कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत काम करता था। बता दें कि NTPC थर्मल पॉवर प्लांट जांजगीर जिले के पुसौर जनपद के ग्राम लारा में स्थापित है।

Related Articles

Back to top button