सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: 449 बोरी अवैध धान जब्त, अवैध धान खपाने वाले बिचौलियों के खिलाफ कार्यवाही जारी, प्रशासनिक अधिकारियों ने इन स्थानों से किया जब्त

शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। जिला प्रशासन के द्वारा अवैध धान खपाने वाले बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कई उपार्जन केंद्रों एवं दुकानों से 505 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर तहसील के प्रतापगढ़ 150 समिति में 150 बोरी एवं पेटला समिति में 45 बोरी अवैध धान पर जब्ती की कार्यवाही तहसीलदार सीतापुर द्वारा की गई। लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह समिति में अन्य का धान अपने खाते में विक्रय करते हुए पाये जाने पर 128 बोरी धान जब्त किया गया।

Ambikapur: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, एनएच 43 मार्ग पर किया चक्काजाम, जानिए वजह

इसी प्रकार मैनपाट के कमलेश्वर समिति में 32 बोरी, बतौली तहसील के ग्राम बोदा में संजय कुमार गुप्ता के दुकान से 40 बोरी एवं प्रमोद कुमार गुप्ता के दुकान से 54 बोरी अवैध धान तहसीलदार के द्वारा जब्त किया गया।

Related Articles

Back to top button