Chhattisgarh के शशांक IPL में दिखाएंगे जौहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा, 2017 में शुभम अग्रवाल को मिला मौका

रायपुर। दाहिने हाथ के बल्लेबाज शशांक अब हैदराबाद की तरफ से जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया है। इससे पहले रायगढ़ के शुभम अग्रवाल 2017 में IPL की टीम गुजरात लायंस का हिस्सा थे।
बता दें कि शंशाक का परिवार भिलाई का है। मगर उनका जन्म मुंबई में हुआ है, और वहीं पले बढ़े भी है। पहले वे वनडे और टी-20 टूर्नामेंट मुंबई की टीम से खेलते थे। दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी।
2019 में राजस्थान रायल्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा था
2019 में राजस्थान रायल्स से उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था। तब तक उनकी पहचान महाराष्ट्र के खिलाड़ी के तौर पर थी। 2020 में भी राजस्थान रायल्स ने उन्हें रीटेन किया, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें कभी मौका नहीं मिला। इस बार उन्हें उम्मीद है कि हैदराबाद की टीम उन्हें जलवा दिखाने का मौका देगी।