देश - विदेश

Arunachal Pradesh से लापता युवक चीन सीमा पर मिला, PLA ने भारतीय सेना को दी जानकारी, 18 जनवरी को हुआ था लापता

नई दिल्ली।  अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक को  चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उसे ढूंढ लिया है। तेजपुर के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने एक बयान में कहा कि चीनी सेना ने हमें बताया है कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिल गया है और उचित प्रक्रिया का पालन कर उन्हें वापस लौटा देगा।

अरुणाचल प्रदेश के सियुंगला के लुंगटा जोर इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मिराम तारन नाम का युवक मंगलवार 18 जनवरी को कथित तौर पर लापता हो गया था।

Covid-19:काबू में नहीं आ रहा कोरोना, आज भी 3 लाख के पार केस, 525 मौतों के साथ मरने वाला का आंकड़ा 4.89 लाख के पार

राज्य के सांसद तपीर गाओ ने आरोप लगाया कि पीएलए ने भारतीय क्षेत्र के अंदर से मिराम टैरोन का अपहरण किया था।  तपीर गाओ ने दावा किया कि यह घटना उस जगह के पास हुई जहां से त्सांगपो नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है। सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने तुरंत हॉटलाइन के स्थापित तंत्र के माध्यम से पीएलए से संपर्क किया। इससे पहले भी लापता युवकों को चीन की ओर से लौटाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button