Raipur रेलवे स्टेशन से सोना तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपये का सोना जब्त, प्रदेश के कई सराफा कारोबारियों से संपर्क की आशंका, DRI और RPF की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन से अतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और रायपुर RPF की संयुक्त टीम ने की है। संयुक्त टीम ने दुरंतो एक्सप्रेस से एक आरोपी के पास से 3.332 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आकी गई है। कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई सराफा कारोबारियों से संपर्क की आशंका जताई जा रही है। तस्कर से अभी पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के रेलवे स्टेशन में गुरुवार को डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और RPF की संयुक्त टीम ने जिस शख्स को पकड़ा है, वह हावड़ा से नागपुर जा रहा था। पुख्ता सूचना के बाद डीआरआई की टीम ने सोना तस्कर को धर दबोचा। डीआरआई की विशेष टीम अब तस्करी के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम जल्द ही कई अन्य राज्यों में दबिश दे सकती है।