Coronavirus Third Wave India: शहर-शहर कोरोना का कहर, कोलकाता में 15 गुना, तो पटना में 12 गुना तेजी से बढ़े मरीज, जानिए बाकी शहरों का हाल

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में 33,750 नए केस मिल हैं. 26 दिसंबर को 6,987 केस मिले थे. 7 दिनों के भीतर ही मामलों में 5 गुना तेजी आई है. कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, मुंबई, बिहार, एमपी में तीसरी लहर का अंदेशा राज्य सरकार ने जताई है.
टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के डायरेक्टर के ने ओमिक्रॉन पर जानकारी दी है. ओमिक्रॉन बड़े शहरों में फैलेगा. हालांकि हल्के लक्षण होंगे. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने तीसरी लहर पर भी स्टडी की है. जो कि पहले और दूसरे पर अपनी स्टडी कर चुके हैं.
Chhattisgarh में पहली से पांचवी के स्कूल होंगे बंद, कुछ देर में आदेश…
केंद्र और राज्य सरकारों को वैज्ञानिकों ने दी थी चेतावनी
तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने केंद्र और राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी. इसके बावजूद लापरवाही हुई है. जिसकी वजह से तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है.
देश के 10 बड़े शहरों में कोरोना के नए मामलों ने डराया
देश के 10 सबसे बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, इंदौर, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई समेत कई सिटी में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दिल्ली में कोरोना के नए मामले 8 गुना तेजी से बढ़े हैं, तो वहीं मुंबई में 10 गुना तेजी से मामले सामने आए हैं.
मौतों की संख्या में कमी
हालांकि राहत की बात यह है कि जिस स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उस रफ्तार से मौतों की संख्या नहीं बढ़ी है. कोरोना के मामलों में कई गुना तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन मौतों की संख्या अभी बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
10 बड़े शहरों का हाल
चेन्नईः 26 दिसंबर को 171 केस आए थे. 2 जनवरी को 776 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 4.5 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.
कोलकाताः 26 दिसंबर को 219 केस आए थे. 2 जनवरी को 3,194 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 15 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.
पटनाः 26 दिसंबर को 12 केस आए थे. 2 जनवरी को 144 नए मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 12 गुना बढ़ोतरी.
इंदौरः 26 दिसंबर को 11 केस आए थे. 2 जनवरी को 80 मामले सामने आए. यानी, हफ्तेभर में 10 गुना बढ़ोतरी.
दिल्लीः 26 दिसंबर को 290 केस आए थे. 2 जनवरी को 3,194 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी.
मुंबईः 26 दिसंबर को 922 केस आए थे. 2 जनवरी को 8,063 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 8 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी.
लखनऊः 26 दिसंबर को 12 केस आए थे. 2 जनवरी को 80 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 7 गुना बढ़ोतरी.
जयपुरः 26 दिसंबर को 46 केस आए थे. 2 जनवरी को 224 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 5 गुना बढ़ोतरी.
बेंगलुरुः 26 दिसंबर को 249 केस आए थे. 2 जनवरी को 929 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी
भोपालः 26 दिसंबर को 11 केस आए थे. 2 जनवरी को 42 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.